मुंबई :बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘धूम-3’ में डबल रोल में दिखेंगे. बॉलीवुड मे चर्चा है कि ‘धूम-3’ में आमिर खान डबल रोल निभा रहे हैं. बताया जाता है कि इस फिल्म में आमिर खान दो अलग-अलग भाइयों की भूमिका निभायेंगे.
एक भूमिका में आमिर निगेटिव किरदार निभाते नजर आयेंगे. जबकि दूसरा किरदार उनके छोटे भाई का होगा. हालांकि दूसरे भाई की भूमिका संक्षिप्त होगी जो फिल्म के अंत में दिखाई देगा.
उल्लेखनीय है कि यश राज बैनर तले बनी और विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित ‘धूम’ के तीसरे संस्करण में आमिर निगेटिव किरदार निभा रहे हैं. ‘धूम’ का पहला संस्करण 2004 में जबकि ‘धूम-2’ का दूसरा संस्करण 2006 में बनाया गया था. ‘धूम-3’ में आमिर के अलावा अभिषेक बच्चन कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा की भी महत्वपूर्ण भूमिका है.