मुंबई : अभिनेता अक्षय खन्ना की इस शिकायत पर मुम्बई पुलिस ने आज एक निजी कंपनी के अध्यक्ष और उनकी पत्नी से पूछताछ की कि उन्होंने उसे कथित रुप से 50 लाख रुपए का चूना लगाया था. अक्षय के अनुसार दोनों ने उनसे कहा था कि वे उनका धन जींस बाजार में लगायेंगे और 45 दिनों में दोगुणा कर देंगे.
मुम्बई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इंटेक इमेजेस प्राइवेट लिमिटेड के क्रमश: अध्यक्ष एवं निदेशक सत्यव्रत चक्रवर्ती और उनकी पत्नी सोना से आज पूछताछ की गयी. उन्होंने अभिनेता को धन दोगुणा करने का लालच देकर उनसे 50 लाख रुपए लिया था. ‘‘अधिकारी ने बताया कि दोनों ने वाकई वादे के अनुसार यह धनराशि जींस बाजार में लगायी लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों को फायदा हुआ या नुकसान.
अधिकारी ने संकेत दिया कि जांचकर्ताओं की प्राथमिकता उस दंपत्ति से यह धनराशि वापस लेनी है. पुलिस के अनुसार अक्षय ने अक्तूबर, 2010 में ही इंटेक इमेजेस में धन लगाया था लेकिन तीन साल बाद भी दोनों उन्हें धन लौटाने के बजाय बहानेबाजी करते रहे.अक्षय ने शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से मालाबार थाने में इस दंपत्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की.