मुंबई: अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्म ‘दंगल’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया और पोस्टर में आमिर का चेहरा मिट्टी से उभरता दिख रहा है. पोस्टर में सबसे उपर लिखा है ‘आज से दंगल शुरु. ‘ 49 साल के अभिनेता इस समय लुधियाना में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक साझा किया. नीतेश तिवारी फिल्म के निर्देशक हैं जो इससे पहले ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ का निर्देशन और ‘चिल्लर पार्टी’ का सह निर्देशन कर चुके हैं.
फिल्म में आमिर महावीर सिंह फोगाट नाम के पहलवान की भूमिका में हैं. आमिर ने इस किरदार के लिए 20 किलोग्राम वजन बढाया है. आमिर, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म के निर्माता है. ‘दंगल’ अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.