प्रभुदेवा के निर्देशन में बनीं फिल्म आर राजकुमार के बारे में शाहिद कपूर कहते हैं कि फिल्म के लिए प्रभु ने उनसे काफी मेहनत करवाई है. उन्होंने फिल्म ‘राजकुमार’ के डांस और एक्शन दृश्यों के लिए शाहिद से घंटों रिहर्सल कराई.
तबीयत खराब रहने के बावजूद प्रभुदेवा ने शाहिद से डांस का रिहर्सल घंटों तक करवाया. शाहिद कपूर ने कहा कि प्रभुदेवा एक्शन और डांस के सीन में काफी मेहनत कराते है. प्रभुदेवा एक होनहार शख्स है और काम के प्रति बेहद सख्त है. प्रभुदेवा के साथ इस फिल्म में काम कर मुझे काफी अच्छा लगा. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.