मुंबई : रियलिटी डेटिंग शो ‘द बैचलरेट इंडिया’ मेरे ख्यालों की मल्लिका’ पर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने शो में भाग ले रहे विभिन्न प्रतिभागियों में से एक का विवाह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को मल्लिका को प्रभावित करने को कहा गया था. इसी दौरान जशन सिंह ने बिल्कुल ‘फिल्मी स्टाइल’ में मल्लिका से उनका हाथ मांगा.
सूत्रों ने बताया कि मल्लिका ना सिर्फ बहुत ज्यादा प्रभावित हुई बल्कि प्रस्ताव के संबंध में काफी खुश हो कर बातचीत की और सबको चकित करते हुए आगे बढ़कर उसे स्वीकार भी किया. हाल ही में मल्लिका ने इस शो पर मॉडल-अभिनेता किरण सागू के गालों को चूमा था. इस एपिसोड के मंगलवार को लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होने की संभावना है.