फिल्म ग्रैंड मस्ती ने 100 करोड़ की कमाई कर ली है और सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यह पहली सबसे कायमाब एडल्ट फिल्म बन चुकी है.
यही नहीं, यह फिल्म रणबीर की बेशरम पर भी भारी पड़ गयी है. रणबीर की फिल्म "बेशरम" ने पहले हफ्ते करीब 22 और दूसरे हफ्ते करीब 20 करोड़ की कमाई की, जबकि "ग्रांड मस्ती" अभी तक थिऐटर में जमी है और हर नयी फिल्म को टक्कर दे रही है.