22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडी किसान चैनल का बजट 47 करोड़ का, प्रचार के लिए अमिताभ को मिले 6.31 करोड़

नयी दिल्ली : दूरदर्शन के किसान चैनल (डीडी किसान) का बजट 47 करोड़ रुपये का है. इसके प्रचार के लिए सरकार द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को 6.31 करोड़ रुपये दिये गये हैं. सरकार के इस कदम पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं. केंद्र को आडे हाथ लेते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सलमान खुर्शीद ने कहा […]

नयी दिल्ली : दूरदर्शन के किसान चैनल (डीडी किसान) का बजट 47 करोड़ रुपये का है. इसके प्रचार के लिए सरकार द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को 6.31 करोड़ रुपये दिये गये हैं. सरकार के इस कदम पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं.

केंद्र को आडे हाथ लेते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रचार के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करना बिल्कुल भी अच्छा विचार नहीं था और खासकर उस वक्त जब कृषि संकट की वजह से किसानों की तकलीफ बद से बदतर होती जा रही है.

खुर्शीद ने कहा कि जब चैनल का बजट महज 47 करोड़ रुपये है तो प्रचार पर इतना पैसा खर्च करना समझदारी नहीं है. खबरों के मुताबिक, दूरदर्शन ने अपने किसान चैनल के प्रचार के लिए पहले अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल, अभिनेता सलमान खान के नाम पर विचार किया था लेकिन बाद में अमिताभ बच्चन के नाम को मंजूरी दी गई थी. डीडी किसान चैनल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 26 मई को की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें