सोशल मीडिया कंसल्टेंट अग्राथा दिनाकरन ने बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान पर चोरी का भाषण देने का आरोप लगाया है. सितंबर में शाहरुख ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में चर्चित भाषण दिया था. दिनाकरन का कहना है कि शाहरुख ने मशहूर लेखिका जेके रॉलिंग के भाषण का हिस्सा चोरी किया है.
ब्लॉगर अग्राथा दिनाकरन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उन्हें शाहरुख का भाषण काफी शानदार और प्रेरक लगा. कई लोगों का मानना था कि वह शाहरुख के करियर की बेस्ट स्पीच थी. उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं उनकी (शाहरुख) बहुत बड़ी फैन नहीं हूं, लेकिन मैं उनकी स्पीच पढ़कर काफी प्रभावित हुई. मैं अभी तीन पन्नों के आर्टिकल में से पहला पन्ना पढ़ रही थी. इसके बाद जब मैंने दूसरा पन्ना पढ़ा तो मुझे उनका भाषण कुछ सुना-सुना सा लगा.
लेकिन मुझे कुछ ध्यान नहीं आया. आगे जब मैंने आखिरी पन्ना पढ़ा, जहां शाहरुख स्पीच को खत्म कर रहे थे, तब मुझे लगा कि इसे मैंने पहले कहीं जरूर पढ़ा है. यह 2008 में हार्वर्ड में जे. के. रॉलिंग का शुरुआती भाषण था.’
गौरतलब है कि ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में शाहरुख खान ने एक बढ़िया भाषण दिया था. भाषण में शाहरुख ने जिंदगी के संघर्ष के दिनों की बात कही थी.