मुंबई: 22 मई से पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त को 14 दिन केपेरोलपर घर जाने की इजाजत दे दी गई है. करीब साढ़े चार महीने बाद संजय दत्त को ताजी हवा में सांस लेने का मौका मिला. संजू बाबा अपने घर पहुंच चुके हैं.
अपने बांद्रा स्थित आवास के बाहर मंगलवार को संजू ने संवाददाताओं से कहा, "मैं अपने प्रशंसकों और मीडिया का धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं 14 दिनों के लिए पैरोल पर बाहर हूं. इन 14 दिनों को मैं अपने परिवार के साथ गुजारना चाहता हूं." गौरतलब है कि संजय को चिकित्सा आधार पर मंगलवार को पुणे के यरवदा केंद्रीय कारागार से रिहा किया गया.संजय (53) ने किसी खास बीमारी के उपचार के लिए अगस्त के मध्य में एक महीने के पैरोल की मांग की थी. वह मार्च 1993 के मुबंई में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में 42 महीने की सजा काट रहे हैं.