गैंगस्टर, फैशन, काइट्स, तनु वेड्स मनु, शुटआउट एट वडाला के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणाउत अपने आने वाली फिल्म ‘रिवाल्वर रानी’ में चंबल की बाहुबली नेता के किरदार में नजर आएगीं. बताया जाता है कि अपने किरदार को साकार करने के लिए कंगना ने काफी मेहनत की है. कंगना ने कहा कि अगर किसी किरदार को समझने में मुझे दिक्कत होती है तो उसे मैं एक चैलेंज के रूप में लेती हूं.
पहले कंगना इस फिल्म को करने को तैयार नहीं थी. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि इस किरदार से उनकी इमेज पर क्या असर पड़ेगा? दूसरे चंबल से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था. किरदार की संवाद अदायगी को लेकर भी वह पसोपेश में थीं, लेकिन जब कंगना को इस बाबत निर्देशक ने आश्वस्त किया, तो वह मान गईं. इस किरदार के लिए स्वयं को मानसिक रूप से तैयार करने में उन्हें दो माह का समय लगा. उन्होंने स्वयं को कमरे में बंद कर लिया. इस दौरान न किसी का फोन रिसीव किया और न ही अपने घर वालों से बात की. बस किरदार की तैयारी में जुटी रहीं.