मुंबई : जानेमाने संगीतकार ए. आर. रहमान ने हाल में अमेरिका के प्रसिद्ध संगीतकार क्विंसी जोंस से अमेरिका में मुलाकात की. 48 वर्षीय ऑस्कर एवं ग्रैमी पुरस्कार विजेता ने फेसबुक पर जोंस के साथ तस्वीर साझा की.
रहमान ने लिखा, ‘ लॉस एंजिलिस में कॉन्सर्ट के बाद प्रसिद्ध निर्माता क्विंसी जोंस के साथ.’ रहमान ने हाल ही में अपना उत्तर अमेरिका में ‘ए. आर. रहमान : द इंटिमेट कॉन्सर्ट टूर’ खत्म किया है.
With legendary producer Quincy Jones after the LA concert http://t.co/0kE2I5Yd6p
— A.R.Rahman (@arrahman) June 21, 2015
इस दौरान उनके जीवन पर आधारित एक वृत्तचित्र ‘जय हो’ को व्हाइट हाउस में प्रदर्शित किया गया. इसका निर्देशन उमेश अग्रवाल ने किया है.