मुंबई : गोविंदा ने बॉलीवुड में सेकेंड इनिंग है. लेकिन इन दिनों वे लगातार किसी न किसी वजह से कंट्रोवर्सी में फंस रहे हैं. गोविंदा एक बार फिर से नाराज हो गये हैं. वजह यह है कि गोविंदा अनुराग बसु की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में रणबीर के पिता के किरदार में थे. गोविंदा ने खुद कहा था कि वह फिल्म में पिता के किरदार में हैं और खुश हैं अपने किरदार से.
लेकिन जब उन्होंने शूटिंग की तब उन्हें पता चला कि फिल्म में उनके चंद दृश्य हैं. बाद में उन्हें खबर मिली है कि गोविंदा इस फिल्म से बाहर हो चुके हैं. गोविंदा को इस बात का दुख है कि अनुराग बासु ने क्यों मीडिया के सामने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया. उन्होंने कहा है कि मैं इस फिल्म को प्रोमोट नहीं करूंगा.
गोविंदा ने यह भी कह दिया कि उन्होंने दो साल पहले करन जौहर की फिल्म को ना इसलिए कहा था क्योंकि करन हर दिन सेट पर फोन करके जानकारी लेते थे कि गोविंदा वक्त पर पहुंचे हैं या नहीं. गोविंदा ने कहा है कि लोगों ने इस बात का हउआ बना दिया है. जबकि वह अपनी दूसरी इनिंग में हमेशा वक्त पर सेट पर होते हैं.
गोविंदा इससे पहले शानदार के निर्देशक विकास बहल से भी नाराज हो चुके हैं.