बॉलीवुड के बेमिसाल अभिनेता सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 को झेलम में हुआ था जो वर्तमान में पाकिस्तान का एक गांव है. उनका असली नाम बलराज दत्त था. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर के दौरान लगभग 50 से अधिक फिल्मों में काम किया. सुनील दत्त ने अपने निर्देशन और अभिनय से हमेशा ही दर्शकों का मन मोहा था.
सुनील दत्त ने ‘मदर इंडिया’, ‘पड़ोसन’, ‘सुजाता’, ‘मिलन’, ‘रेशमा और शेरा’, ‘नागिन’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने ‘वक्त’, ‘गुमराह’ और ‘हमराज’ फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी थी.
फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त ने नरगिस के बेटे की भूमिका निभाई थी. वहीं शूटिंग के दौरान अचानक फिल्म के सेट पर आग लग गई थी और नरगिस उस आग में घिर गई थी. सुनील बिना अपनी परवाह किये नरगिस को बचाने के लिए आग में कूद गये. इस घटना के बाद सुनील दत्त और नरगिस के बीच नजदीकियां आयीं और बाद में दोनों ने शादी कर ली.
पद्मश्री से सम्मानित इस अभिनेता को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था. उनके बेटे अभिनेता संजय दत्त फिलहाल वर्ष 1993 में हुए बम धमाकों के आरोपी पाये जाने के कारण जेल में बंद है. नरगिस की अचानक कैंसर से मौत होने के बाद वे काफी परेशान रहे.
सुनील दत्त अभिनय के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे. उनकी अंतिम फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ थी जिसमें उन्होंने अपने बेटे संजय दत्त के साथ काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. 25 मई 2005 को वे दुनियां को अलविदा कह गये.