लंदन : जाने माने चित्रकार एम एफ हुसैन की, भोपाल में वर्ष 1984 में हुई गैस त्रासदी पर आधारित ऐतिहासिक पेंटिंग ‘भोपाल’ की यहां नीलामी होने वाली है और अनुमान लगाया जा रहा है कि हुसैन की यह कृति करीब 300,000 पाउंड हासिल करेगी.नीलामीकर्ता बोनहैम्स लंदन के न्यू बोंड स्टरीट पर आठ अक्तूबर को भारतीय एवं इस्लामिक आर्ट सेल के दौरान सैयद हैदर रजा और फ्रांसिस न्यूटन सौजा जैसे भारतीय चित्रकारों की उल्लेखनीय कलाकृतियों के साथ ही ‘भोपाल’ की भी नीलामी करेगा.
कैनवास पर हुसैन ने जो यह तैलचित्र बनाया है उससे पाब्लो पिकासो की कृति ‘ग्युएर्निका’ की याद ताजा हो जाती हैं. इस पेंटिंग को 200,000 पाउंड से 300,000 पाउंड मिलने का अनुमान है.वर्ष 1984 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विश्व के इतिहास का सबसे बड़ा गैस रिसाव हुआ था और हजारों लोग मारे गए थे.