21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हाई हील्स” के नियम को लेकर अभिनेत्री शबाना ने की ”कान्‍स फिल्‍मोत्‍सव” की आलोचना

मुंबई : केवल ‘हील्स’ पहनने वाली महिलाओं को ही कान फिल्म महोत्सव में भाग लेने की इजाजत दिए जाने संबंधी नियम पर अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी ने असहमति जतायी है. वे आश्‍चर्यचकित हैं कि रेड कार्पेट पर फ्लैट्स प्रतिबंधित हैं. कान्‍स फिल्म महोत्सव में शामिल हो चुकीं और ज्यूरी की सदस्य रहीं 64 वर्षीया अभिनेत्री […]

मुंबई : केवल ‘हील्स’ पहनने वाली महिलाओं को ही कान फिल्म महोत्सव में भाग लेने की इजाजत दिए जाने संबंधी नियम पर अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी ने असहमति जतायी है. वे आश्‍चर्यचकित हैं कि रेड कार्पेट पर फ्लैट्स प्रतिबंधित हैं.

कान्‍स फिल्म महोत्सव में शामिल हो चुकीं और ज्यूरी की सदस्य रहीं 64 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें खबरें पढकर बहुत आश्चर्य हुआ कि फ्लैट पहनने वाली महिलाओं को महोत्सव में प्रवेश नहीं दिया गया.

शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा,’ आश्चर्यजनक रिपोर्ट, कि कान्‍स ने रेड कार्पेट पर फ्लैट्स (बिना हील के चप्पल) प्रतिबंधित कर दिए हैं. ‘एमी’ के निर्देशक आसिफ कपाडिया ने कहा कि उनकी पत्नी को भी मुश्किल हुई. एकदम अस्वीकार्य.’

इससे पहले हॉलीवुड अभिनेत्री एमिली ब्लंट भी इसकी आलोचना कर चुकी हैं हालांकि महोत्सव के निदेशक थेइरी फ्रेमॉ ने ऐसा कोई नियम होने से इनकार किया है. शबाना आजमी जल्‍द ही फिल्‍म ‘जज्‍बा’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में उनके अलावा ऐश्‍वर्या राय और इरफान खान भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें