28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन को ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड

लंदन : बालीवुड मैगास्टार अमिताभ बच्चन को ब्रिटेन के हाउस आफ कामन्स के स्टेट रुम में वर्ष 2013 के ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. हाउस आफ कामन्स की स्पीकर होन जॉन बारकाउ ने अमिताभ बच्चन को ‘‘बालीवुड प्रतीक और भारतीय सिनेमा की सर्वकालिक लोकप्रिय हस्ती’’ बताते हुए 71 वर्षीय अभिनेता को अवार्ड […]

लंदन : बालीवुड मैगास्टार अमिताभ बच्चन को ब्रिटेन के हाउस आफ कामन्स के स्टेट रुम में वर्ष 2013 के ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. हाउस आफ कामन्स की स्पीकर होन जॉन बारकाउ ने अमिताभ बच्चन को ‘‘बालीवुड प्रतीक और भारतीय सिनेमा की सर्वकालिक लोकप्रिय हस्ती’’ बताते हुए 71 वर्षीय अभिनेता को अवार्ड प्रतिमा भेंट की. अमिताभ बच्चन को एक आदर्श बताते हुए स्पीकर बारकाउ ने कहा, ‘‘ आप एक आदर्श हैं और अमिताभ आप इस पुरस्कार के हकदार हैं.’’

ब्रिटिश अभिनेता हग ग्रांट पुरस्कार समारोह में मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता गृह मामलों की प्रवर समिति के अध्यक्ष और सांसद कीथ वाज ने की. इस अवसर पर उपस्थिति लोगों को उपलब्ध करायी गयी पुस्तिका में कहा गया था ‘‘ अमिताभ ने सबसे पहले 1970 के दशक में एक ‘‘एंग्री यंग मैन ’’ के रुप में लोकप्रियता हासिल की और उसके बाद से वह अपने चार दशकों से अधिक के कैरियर में 180 से अधिक फिल्मों में काम कर चुक हैं. बच्चन को भारतीय सिनेमा के इतिहास में महान और सर्वाधिक प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक माना जात है.’’पुरस्कार हासिल करते हुए बच्चन ने कहा कि वह ‘‘ऐतिहासिक पुरस्कार’’ को हासिल कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया और उन्हें याद करते हुए कहा, ‘‘ मेरे पिता इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेजी पढ़ाते थे और 1952 में कैम्ब्रिज विवि से अंग्रेजी में डाक्टरेट उपाधि हासिल करने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने अपना डाक्टरेट सामान्य चार की बजाय केवल दो वर्ष में पूरा किया था.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें