अभिनेता डैनी डेंजोंगपा एक बार फिर फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाने को तैयार हैं. सूत्रों का कहना है कि डैनी फिल्म निर्देशन करने की योजना भी बना चुके हैं. गौरतलब है कि डैनी ने साल 1980 में आई फिल्म ‘फिर वो रात’ का निर्देशन किया था.
डैनी के करीबी एक सूत्र ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, ‘वह पूर्व में फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और अब उनके पास ढेर सारी पटकथाएं हैं, जिनका वह निर्देशन करना चाहते हैं. वह उचित पटकथा का चयन करने में व्यस्त हैं और संभवतया सही पटकथा मिलते ही, जल्द निर्देशन करेंगे.’ डैनी ने वर्ष 1980 में फिल्म ‘फिर वो रात’ का निर्देशन किया था.