19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के झटकों का असर फिल्मों पर भी

जयपुर : हाल में नेपाल और भारत के कई राज्यों में आये भूकंप का असर फिल्मों के प्रदर्शन भी पडा है, जिसमें मुख्य रुप से गत शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म इश्क के परिंदें और कागज के फूल शामिल हैं. श्याम मोशन पिक्चर्स के मालिक और फिल्म निर्माता नवीन टाक ने बताया कि शुक्रवार को […]

जयपुर : हाल में नेपाल और भारत के कई राज्यों में आये भूकंप का असर फिल्मों के प्रदर्शन भी पडा है, जिसमें मुख्य रुप से गत शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म इश्क के परिंदें और कागज के फूल शामिल हैं. श्याम मोशन पिक्चर्स के मालिक और फिल्म निर्माता नवीन टाक ने बताया कि शुक्रवार को फिल्म इश्क के परिंदें और कागज के फूल 24 अप्रैल को रिलीज हुई और अगले दिन 25 अप्रैल को नेपाल सहित देश के कम से कम एक दर्जन राज्यों में भूकंप के झटके आये.

इस त्रासदी का असर फिल्म उद्योग पर भी पडा है.उन्होंने कहा कि जलजले के बाद आने वाले भूकंप के झटकों के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के जिलों में जिला कलेक्टर के आदेश पर कई सिनेमा घरों में 28 अप्रैल (मंगलवार) तक फिल्मों का प्रदर्शन रोक दिया गया. उन्होंने बताया कि फिल्मों के व्यवसाय का असली वक्त शुक्रवार से मंगलवार होता है.

टाक ने कहा, फिल्म इश्क के परिंदें देश के 450 सिनेमा घरों में जारी की गई थी लेकिन भूकंप के कारण कई सिनेमाघरों ने जिला प्रशासन के आदेश के चलते रोक दिया गया. विशेषकर उत्तर प्रदेश के लखनउ में इस फिल्म की शूटिंग हुई, वहां पर भी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया.

उन्होंने कहा, सात करोड़ रुपये के कम बजट वाली इस फिल्म ने केवल एक करोड़ पचास लाख रुपये की आय अर्जित की. फिल्म ने महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात में अच्छा व्यवसाय किया है. उन्होंने कहा, हम देश के भूकंप पीडितों और विशेषकर नेपाल के भूकंप पीडितों के साथ है और हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में उनकी फिल्म इश्क के परिंदे और कागज के फूल जब सेटेलाइट और डीटीएच पर रिलीज होगी तो अच्छा व्यवसाय करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें