बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार जॉन अब्राहम ने कहा है कि उन्होंने मद्रास कैफे को पैसा कमाने के लिए नहीं बनाया है. साल 2012 में प्रदर्शित फिल्म विक्की डोनर जॉन की बतौर निर्माता पहली फिल्म थी. अब जॉन की दूसरी फिल्म मद्रास कैफे प्रदर्शित हुई है. जॉन ने कहा कि मैंने मद्रास कैफे अवार्ड या पैसा बनाने के लिए नहीं बनायी है. मैंने मद्रास कैफे का निर्माण इसलिए किया है कि मैं अपने दर्शकों को कुछ अलग देना चाहता हूं.
जॉन ने कहा कि मैं अभिनेता और निर्माता के तौर पर अलग-अलग फिल्मों में काम करता हूं. अभिनेता के तौर पर मैं वैसी फिल्मों में काम करता हूं जैसा मेरे दर्शक पसंद करते हैं. वहीं निर्माता के तौर पर मैं वैसी फिल्मों का निर्माण करता हूं जो खुद को पसंद आती हैं.