मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता अनिल कपूर का कहना है कि वे जोखिम उठाने में विश्वास करते हैं. अनिल कपूर छोटे पर्दे पर जल्द ही अपना पहला फिक्शनल शो लेकर आ रहे हैं.
रहस्य और नाटकीयता से भरी ‘24’ अभिनेता (53) की पहली टेलीविजन प्रोडक्शन है जो इसी नाम से बनी एक अमेरिकी श्रृंखला से प्रेरित है. अभिनेता अपने टेलीविजन प्रोडक्शन की श्रृंखलाओं में नजर भी आएंगे.
कपूर ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं लीक से हटकर जोखिम उठाने में विश्वास करता हूं और कुछ अलग करने की कोशिश करता हूं. हालांकि इनमें नाकामी भी मिल सकती है. लेकिन जब लोगों का मनोरंजन करने में में सफल रहता हूं तब मुझे अच्छा लगता है.. और ये मुझे और ज्यादा मेहनत करने में मदद करता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘टीवी की बहुत बड़ी पहुंच है. लेकिन मुझे नहीं पता कि ये कितने लंबे समय तक चल पाएगा. अब तो इंटरनेट की भी पहुंच बढ़ गई है. हमें भी उस ओर कदम बढ़ाना चाहिए क्योंकि आज हर चीज इंटरनेट पर देखी जा रही है.’’
यह शो का स्वरुप ही था जिसने कपूर को इस कार्यक्रम को भारत में बनाने के लिए प्रेरित किया. कपूर ने कहा, ‘‘जब मैं अमेरिका में ‘24’ कर रहा था तभी मैंने अपने मन में ठान लिया था कि मैं इस कार्यक्रम में भारत में लेकर आउंगा. मुझे लगा कि ये कार्यक्रम आज भारत में काफी उपयुक्त होगी. तब मैंने संबंधित अधिकारियों ईमेल भेजकर उनसे बातचीत की और मेरे लिए इसे कर पाना संभव हुआ जिससे मैं बेहद खुश हूं.’’