दबंग, राउडी राठौर, दबंग 2 और वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा जैसी फिल्में करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगी जिससे उनके परिवार को ठेस पहुंचे. सोनाक्षी ने कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे अपने पसंद की फिल्में करने और किरदार निभाने की काफी स्वतंत्रता दी हुई है. वह जानते हैं कि मैं कितनी पेशेवर हूं, उन्हें मुझ पर विश्वास है.
उन्हें लगता है कि यह सब फिल्म या सीन की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया है. सोनाक्षी का कहना है कि मां उनके, उनके सह-कलाकारों और निर्देशक के लिए भोजन लेकर आती थीं और सभी उनसे बहुत प्यार करते हैं. विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित फिल्म में सोनाक्षी की खूब तारीफ हुई है.
दबंग गर्ल ने कहा कि जब मुझे अपनी फिल्म के बारे में कुछ शंका होती है तब अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा से राय लेती हूं. वे यहां 40 से अधिक साल से हैं. मैं उनकी राय को बेहद सम्मान के साथ लेती हूं और उसपर अमल करती हूं. मेरे पिता को मेरी हर बात और फिल्म पसंद आती है. वहीं मेरी मां मेरी सबसे बड़ी आलोचक है.