‘लापतागंज’ में नजर आए लोकप्रिय टीवी अभिनेता रोहिताश गौड अब राजू हिरानी की ‘पीके’ में पुलिस के एक सिपाही की भूमिका में नजर आएंगे.‘लापतागंज’ के मुकुन्दी लाल गुप्ता के रोल में रोहिताश को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद उन्होंने हिरानी की तीन फिल्मों ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और ‘3 ईडियट्स’ में […]
‘लापतागंज’ में नजर आए लोकप्रिय टीवी अभिनेता रोहिताश गौड अब राजू हिरानी की ‘पीके’ में पुलिस के एक सिपाही की भूमिका में नजर आएंगे.‘लापतागंज’ के मुकुन्दी लाल गुप्ता के रोल में रोहिताश को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद उन्होंने हिरानी की तीन फिल्मों ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और ‘3 ईडियट्स’ में भी काम किया.
अब रोहिताश ‘पीके’ में पुलिस के हरियाणवी बोलते सिपाही की भूमिका में नजर आने वाले हैं.उन्होंने विस्तृत ब्यौरा दिए बिना प्रेस ट्रस्ट को बताया ‘मैं एक सिपाही की भूमिका में हूं. रोल दिलचस्प है.’
इस भूमिका के लिए रोहिताश ने मुंबई में इस साल जुलाई में तीन दिन कुछ शूटिंग की. शेष शूटिंग वह सितंबर में दिल्ली में करेंगे.रोहिताश और हिरानी अच्छे मित्र हैं. उन्होंने बताया ‘यह दोस्ती तब से है जब हिरानी भी टीवी की दुनिया में थे. हम एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं.’‘पीके’ में मुख्य भूमिका आमिर खान और अनुष्का शर्मा की है. रोहिताश ने कहा ‘आमिर और अनुष्का के साथ अच्छा अनुभव रहा. आमिर ने बहुत मेहनत की है.’अगले साल रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने भी काम किया है.