टीवी रियलिटी शो पर विवाह करने वाले राहुल महाजन और डिंपी गांगुली लगभग दो साल बाद अलग हो गये थे. इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही दोनों कानूनी तौर पर अलग हो सकते हैं. कोर्ट जल्द ही दोनों की अर्जी पर मुहर लगा सकती है. दोनो हाल ही में रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ में नजर आये थे.
आपको बता दें कि राहुल और डिंपी की मुलाकात रियेलिटी शो ‘राहुल दुल्हानियां ले जायेंगे’ के दौरान हुई थी. दोनों ने शो पर ही शादी कर ली थी. लेकिन कुछ दिनों बाद ही दोनों में तकरार होनी शुरू हो गई थी. दोनों के रिश्तों में ऐसी खटास आई कि बात तलाक तक पहुंच गई. वहीं डिंपी ने राहुल पर घरेलु हिंसा का भी आरोप लगाया था.
बाद में दोनों ने मतभेद सुलझा लिये लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच कुछ ठीक-ठाक नहीं हुआ. वर्ष 2010 में उन्होंने तलाक की अर्जी दी. वहीं बिग बॉस के दौरान डिंपी ने कहा था कि वे राहुल से प्यार करती हैं. दोनों को एकदूसरे के साथ कई मुद्दों पर बात करते दिखाया गया था. वहीं इसके बाद दोनों को लेकर ये उम्मीदें जताई जा रही थी कि वे फिर एकसाथ आ सकते हैं.
डिंपी को राहुल ने साफ कह दिया था कि डिंपी उनकी हमेशा बहुत अच्छी दोस्त बनी रहेंगी लेकिन वे उनसे कभी शादी नहीं करेंगे. दोनों को लेकर कई बार अटकलें भी लगाई गई कि राहुल और डिंपी अलग-अलग लोगों को डेट कर रहे हैं. जल्द ही दोनों अलग हो जायेंगे. इस केस की आखिरी सुनवाई 26 फरवरी को होगी.