मुम्बई: सुप्रसिद्ध अभिनेता राजेश खन्ना की पत्नी एवं अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया ने आज इच्छा जतायी कि शहर में एक सड़क का नामकरण सुपरस्टार के नाम पर हो.फिल्म उद्योग में अपने सहयोगियों के बीच ‘काका’ के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता का गत वर्ष गंभीर रुप से बीमार होने के बाद 18 जुलाई को निधन हो गया था.
उम्मीद करते हैं कि सड़क का नामकरण काकाजी के नाम पर किया जाए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मुख्यमंत्री (पृथ्वीराज चव्हाण) से यह पता करना होगा कहीं कार्टर रोड का नामकरण नौशादजी (संगीतकार नौशाद अली) के नाम पर तो नहीं किया गया है.’’यहां पर खन्ना की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर डिम्पल के अलावा, उनकी पुत्री और दामाद अक्षय कुमार एवं बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां मौजूद थीं.
राजेश खन्ना की प्रतिमा का अनावरण
दिवंगत अभिनेता की पत्नी डिम्पल कपाडिया, उनकी पुत्री ट्विंकल, दामाद अक्षय कुमार के साथ ही फिल्म उद्योग के मित्र रिषि कपूर, जितेंद्र, हेमा मालिनी, रंधीर कपूर, राकेश रोशन, आशा पारेख, जीनत अमान, मिथुन चक्रवर्ती, अंजू महेंद्रू, अपनी पत्नी अधुना और मां हनी इरानी के साथ फरहान अख्तर, अमर सिंह, राजीव शुक्ला और अन्य मौजूद थे.
इस अवसर पर डिम्पल ने कहा, ‘‘काकाजी उर्जावान थे और वह अपनी शर्तों पर जीये और मरे. सिनेमा को उनका योगदान अतुल्य है. वह पहले सुपरस्टार थे. उनका साहस, बहादुरी और निर्भीकता उनके निधन के समय भी मौजूद थी. वह असली जीवन में भी आनंद थे और वह आनंद के तरह से जीये.’’