अभिनेत्री करिश्मा कपूर अब लेखिका बन गईं हैं. उन्होंने गर्भवती महिलाओं पर किताब लिखी है. करिश्मा की इस किताब का नाम “माई यम्मी मम्मी गाइड: फ्रॉम गेटिंग प्रेग्नेंट टू लूजिंग ऑल द वेट एंड बियांड” है. इस किताब में करिश्मा ने गर्भावस्था के बाद दोबारा सुडौल काया बनाने, वजन घटाने और खूबसूरत लगने के नुस्खे बताए गए हैं.
गौरतलब है कि करिश्मा कपूर बॉलीवुड में उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में एक हैं जो मां बनने के बाद भी अपने आप को फिट रखती है. करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं.