मेलबर्न : बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान इस साल चौथे परमासला महोत्सव में भाग लेने के लिए न्यूसाउथ वेल्स के इस शहर का दौरा करेंगे. एक स्थानीय अखबार ने यहां खबर दी कि प्रांत के प्रमुख बैरी ओफारेल ने सिडनी में संबोधित करते हुए आज यह घोषणा की.
खबरों में कहा गया कि ओफारेल ने घोषणा की कि शाहरुख खान इस साल परमासला महोत्सव में अपने जलवे दिखाएंगे. परमासला महोत्सव प्रांत की साङोदारी में परमासला सिटी काउंसिल में होने वाला वार्षिक महोत्सव है जिसमें दक्षिण एशियाई कलाओं का प्रदर्शन किया जाता है.