आने वाली फिल्मसत्याग्रहमें मशहूर भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ को नए अंदाज़ में पेश किया जा रहा है. फिल्म का गीत रिलीज हो चुका है. इस भजन को प्रसून जोशी ने नए अंदाज में लिखा है और इस गीत का संगीत दिया है सलीम सुलेमान ने. इस फिल्म में फिर से प्रकाश झा ने सामाज […]
आने वाली फिल्मसत्याग्रहमें मशहूर भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ को नए अंदाज़ में पेश किया जा रहा है. फिल्म का गीत रिलीज हो चुका है. इस भजन को प्रसून जोशी ने नए अंदाज में लिखा है और इस गीत का संगीत दिया है सलीम सुलेमान ने.
इस फिल्म में फिर से प्रकाश झा ने सामाज से जुड़े मुद्दों को उठाया है. फिल्म को अन्ना हजारे के आंदोलन से प्रेरित बताया जा रहा है, पर प्रकाश झा ने इससे साफ इंकार किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और अमृता राव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.अमिताभ बच्चन इससे पहले फिल्म ‘आरक्षण’ में प्रकाश झा के निर्दशन में काम कर चुके हैं.
लंबे समय बाद करीना कपूर अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.कई साल पहले उन्होंने गोविंद निहलानी की फिल्म ‘देव’ में अमिताभ के साथ काम किया था.उसके बाद बच्चन और कपूर परिवार के बीच कथित दूरी की ख़बरों के बाद उन्होंने कोई फिल्म साथ नहीं की.अजय देवगन ‘गंगाजल’, ‘अपहरण’ और ‘राजनीति’ के बाद फिर से प्रकाश झा के साथ काम कर रहे हैं.