जब तक है जान के बाद शाहरुखखानऔर कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर साथ दिखेगी. फराह खान की आने वाली फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में शाहरुख और कैटरीना की जोड़ी नजर आने वाली है. फराह इस फिल्म के लिये शाहरूख के अपोजिट कई दिनों से अभिनेत्री की तलाश कर रही है.
बताया जाता है कि शाहरूख इस फिल्म के लिये किसी अनुभवी अभिनेत्री का चयन करना चाहते थे. चर्चा थी कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ ने डेटस नही रहने के कारण इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
ऋतिक रौशन के मस्तिष्क की सर्जरी होने के कारण ‘बैंगबैंग’ की शूटिंग लंबित होने से कैटरीना के पास अब डेटस की समस्या नहीं है जिससे फराह अब कैटरीना को साइन कर सकती है. उल्लेखनीय है कि ‘हैपी न्यू इयर’ में शाहरूख खान के अलावा जूनियर बी अभिषेक बच्चन और नसीरउद्दीन साह के सुपुत्र विवन शाह भी अहम भूमिकायें निभाते नजर आयेगें.