फिल्म अभिनेता प्रतीक बब्बर को अपनी आगामी फिल्म इसक से काफी उम्मीदें हैं और उन्हें इसे अपने करियर को नया मोड़ देने वाली फिल्म कहने से कोई गुरेज नहीं है.
मुझे इस फिल्म को करते हुए ही कुछ अलग करने की अनुभूति थी और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी नयेपन का अहसास होगा. फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग बनारस में हुई है और मार धाड़ और प्रेम रोमांस से भरपूर यह फिल्म रोमियो जूलिएट कहानी से प्रेरित है. अपने अभिनय की पाली के बारे में प्रतीक ने कहा, मैंने मस्ती में फिल्में करना शुर किया था.
मेरी छुट्टियां थी और मेरी मां के मित्र प्रहलाद कक्कड़ ने मुझे पहला काम दिया जो मैंने खाली होने के कारण करना स्वीकार कर लिया और उसके बाद मेरा रोमांच बढ़ता गया और अब पूरी तरह से फिल्मों का होकर रह गया हूं.