23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शूटिंग के दौरान युवक ने गौहर खान को मारा थप्‍पड…

जानीमानी अभिनेत्री और रियलिटी शो ‘बिगबॉस 7’ की विजेता रह चुकीं गौहर खान को ‘इंडियाज रॉ स्टार’ की शूटिंग के दौरान एक युवक ने थप्‍पड मार दिया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गौहर खान इस शो को होस्‍ट करती हैं. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उस […]

जानीमानी अभिनेत्री और रियलिटी शो ‘बिगबॉस 7’ की विजेता रह चुकीं गौहर खान को ‘इंडियाज रॉ स्टार’ की शूटिंग के दौरान एक युवक ने थप्‍पड मार दिया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गौहर खान इस शो को होस्‍ट करती हैं. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उस युवक ने थप्‍पड इसलिए मारा क्‍योंकि उनका मानना है कि मुसलमान होने के बावजूद वे अश्लील कपड़े पहनती हैं.

‘इंडियाज रॉ स्टार’ के सेट पर अचानक ऐसा होने से शोर-शराबा होने लगा. वहीं गौहर को यह समझ नहीं आया कि आखिर उनका गुनाह क्‍या था जो उनके साथ इस तरह की बदतमीजी की गई. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मोहम्‍मद अकील मलिक नाम के 24 साल के युवक ने गौहर का थप्‍पड इसलिए मारा क्‍योंकि उसे गौहर का इस तरह से छोटे कपड़े पहनना पसंद नहीं था. मौजूद लोगों ने यह भी बताया कि गौहर को थप्‍पड मारने से पहले उस युवक ने उन्‍हें गलत तरीके से छूने की भी कोशिश की थी.

रविवार रात म्यूजिक शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ के लिए ग्रैंड फिनाले की मुंबई के फिल्म सिटी के 9 नंबर स्टूडियो में शूटिंग चल रही थी. वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी मोहम्‍मद अकील भी पिछले दो तीन दिन से शूटिंग पर आ रहा था और गौहर पर नजर रख रहा था.रविवार रात 8 बजे के करीब जब शूटिंग चल रही थी उसी वक्त अकील अपनी सीट से उठा और स्टेज पर चढ़ गया. पहले तो उसने गौहर को छूने की कोशिश की. लेकिन गौहर ने उसे दूर झटक दिया. यह देखकर अकील ने गौहर के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

इस थप्‍पड के बाद गौहर बदहवास सी हो गई. इसके बाद वहां तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने अकील को दबोच लिया. वहीं गौहर लगातार ये कह रहीं थी कि इसे मत छोडना. फिल्‍म ‘इशकजादे’ में अभिनय कर चुकीं गौहर से अकील ने यह शिकायत की है कि वे एक मुसलमान होने के बावजूद अश्लील कपड़े पहनती हैं और भद्दे गानों पर डांस क्‍यों करती हैं. बहरहाल पुलिस ने अकील के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 यानी जानबूझकर किसी को नुकसान पहुंचाने, 354 किसी महिला की अस्मिता से खिलवाड़ करना और 506 यानी धमकाना जैसी धाराएं लगाई गई हैं.अकील नाम के इस शख्स को आज बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें