जोधपुर : काले हिरण का शिकार मामले में एक अदालत में अभियोजन पक्ष के दूसरे गवाह ने अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू की पहचान की. सहायक लोक अभियोजक प्रवीण वर्मा ने बताया, ‘‘अभियोजन पक्ष के अगले गवाह मांगीलाल ने भी जिरह के दौरान सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम की पहचान की.’’
Advertisement
काला हिरण मामला : दूसरे गवाह ने सोनाली,नीलम और तब्बू को पहचाना
जोधपुर : काले हिरण का शिकार मामले में एक अदालत में अभियोजन पक्ष के दूसरे गवाह ने अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू की पहचान की. सहायक लोक अभियोजक प्रवीण वर्मा ने बताया, ‘‘अभियोजन पक्ष के अगले गवाह मांगीलाल ने भी जिरह के दौरान सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम की पहचान की.’’ मंगलवार को अभियोजन […]
मंगलवार को अभियोजन पक्ष के गवाह शेराराम ने अदालत में इन अभिनेत्रियों की पहचान की थी. इन दोनों ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने उस वाहन का पीछा किया था जिसमें सवार होकर ये फिल्मी सितारे शिकार के लिए ले जा रहे थे.
पहचान के लिए आज ये अभिनेत्रियां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट :ग्रामीण: के समक्ष पेश हुईं. वर्मा ने कहा, ‘‘मांगीलाल ने ठीक वही बात कही जो शेराराम ने मंगलवार को कही थी.’’ मांगीलाल ने अदालत को बताया कि उसने और शेराराम ने उस वाहन का पीछा किया था जिसमें सलमान खान, सैफ अली खान और ये तीन अभिनेत्रियां सवार होकर शिकार के लिए जा रहे थे. वर्मा ने कहा, ‘‘मांगीलाल का बयान उसके उस बयान से मिलता है जो उसने 1998 में वन अधिकारियों की पूछताछ के दौरान दिए थे.’’ मांगीलाल के जिरह के बाद सलमान खान के वकील ने शेराराम के साथ जिरह की शुरुआत की.
खान के वकील एच एम सारस्वत ने कहा, ‘‘हम गुरुवार को जिरह जारी रखेंगे.’’ उधर, खान के वकील ने उच्च न्यायालय में दायर उस आवेदन को वापस ले लिया जिसमें मांग की गई थी कि अभिनेता के खिलाफ दर्ज दोनों मामलों को एकसाथ मिला दिया जाए. एक मामला वन्यजीव अधिनियम के तहत और दूसरा शस्त्र कानून के तहत है. काले हिरण का मामला 1996 का है. सलमान खान ने अपने आवेदन में कहा था कि शस्त्र कानून के तहत सुनवाई पूरी होने के करीब है, जबकि दूसरा मामला अभी शुरु भी नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement