मुंबई: भगोडे अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से कथित तौर पर धमकी भरा फोन मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
धमकी का ब्योरा दिए बगैर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, बोमन ईरानी को पुजारी से धमकी भरा फोन मिला है और हमने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. ईरानी की नई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर अक्तूबर में रिलीज होनी है. इस फिल्म में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. बीते 23 अगस्त को तीन लोगों ने उप-नगरीय जूहू में फिल्म-निर्माता अली मोरानी के आवास के बाहर गोलियां चलाई थीं.