बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने 100 करोड़ का बंगला खरीदा है. बॉलीवुड में चर्चा है कि प्रियंका ने मुंबई के वर्सोवा में 100 करोड़ का ये बंगला खरीदा है जिसका नाम ‘दरिया महल’ है. इसका निर्माण 1930 में हुआ था. इस बंगले का मालिक इसे फिल्मों की शूटिंग के लिए किराए पर देता था.
इस बंगले में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. हालांकि अभी प्रियंका ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. इस बंगले में 15 बेडरूम हैं. यह बंगला टेक्सटाइल व्यापारी माणिकलाल चुन्नीलाल चिनॉय ने बनवाया था. प्रियंका काफी दिनों से घर की तलाश में थी और जब उन्होंने इस बंगले को देखा तो उनकी तलाश पूरी हो गई.
फिलहाल देशी गर्ल ने कुछ ही दिन पहले अपनी आगामी फिल्म ‘मैरी कॉम’ की शूटिंग की है. इस फिल्म में वे बाक्ॅसर मैरी कॉम को किरदार निभाते नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए निर्देशक संजय लीला भंसाली ने प्रियंका की खूब तारीफ की थी. हो सकता है आने वाले समय में ‘मैरी कॉम’ और ‘दरियादिल’ ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा.