मुंबई : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आतीं हैं. अपनी तस्वीरें और वीडियो वह लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जहां उनके फैंस कमेंट और लाइक करते दिखते हैं. ऐसा नहीं की उनके पोस्ट पर केवल सकारात्मक बातें कही जातीं हैं. कभी-कभी वे ट्रोल भी हो जातीं हैं.
Advertisement
मलाइका अरोड़ा ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, कहा- मुझे…
मुंबई : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आतीं हैं. अपनी तस्वीरें और वीडियो वह लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जहां उनके फैंस कमेंट और लाइक करते दिखते हैं. ऐसा नहीं की उनके पोस्ट पर केवल सकारात्मक बातें कही जातीं हैं. कभी-कभी वे ट्रोल भी हो जातीं हैं. मलाइका ने […]
मलाइका ने अब ट्रोलिंग के मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
एक बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने कहा कि मुझे ट्रोलिंग से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता. ट्रोलिंग वगैरह काफी दुखद है. मुझे लगता है कि सोशल मीडिया काफी निगेटिव स्पेस बन गया है और यह बहुत ही दुखद है. कोई भी अपने दिन के अंत में निगेटिविटी नहीं देखना चाहता. मुझे लगता है कि आपको पॉजिटिविटी और हैप्पीनेस लोगों के साथ साझा करनी चाहिए लेकिन कई लोग ऐसा नहीं करते…खैर लोगों का काम ही है कहना. मुझे इस सब से फर्क नहीं पड़ता. लोग तो कहेंगे ही…
उन्हेंने आगे कहा कि मैं जाकर किसी का हाथ नहीं पकड़ सकती. लोग लगातार बात करते रहेंगे तो उन्हें करने दो… एक्ट्रेस ने कहा कि जब कोई ये कहता है कि मैं फिटनेस और फैशन इंस्पिरेशन हूं तो एक प्रेशर फील होता है. मुझे कॉम्प्लिमेंट अच्छे लगते हैं. इस तरह के टैग्स कुछ जिम्मेदारियां साथ लेकर आते हैं. मैं जो भी कहती हूं और करती हूं मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि उसमें जिम्मेदारी की भावना हो ताकि लोग गुमराह ना हों.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement