मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘पीके’ के पोस्टर में उनके नग्न दिखने से लोग भले चौंके, आनंदित हुए और उनके खिलाफ एक मामला भी दर्ज हो गया लेकिन सोशल साइट्स पर जारी चर्चाओं के अनुसार फिल्म का पोस्टर 1973 में आए एक पुर्तगाली गायक-गीतकार के संगीत एलबम के कवर से प्रेरित है.
पुर्तगाली कलाकार क्विम बैरियरोस ने अपने एलबम के प्रचार के लिए जिस पोस्टर का इस्तेमाल किया था उसमें एक व्यक्ति नग्न था लेकिन उसने अकॉर्डियन (हारमोनियम जैसा एक वाद्ययंत्र) पकड रहा था. आमिर भी ‘पीके’ के पोस्टर में इसी तरह केवल एक टेप रिकॉर्डर थामे हुए हैं और नग्न हैं.
फिल्म के पोस्टर को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं मिलीं और 49 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ अश्लीलता के प्रचार का मामला दर्ज किया गया. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब आमिर की किसी फिल्म के पोस्टर को नकल करार दिया गया हो.
उनकी पिछली सुपरहिट फिल्म ‘धूम 3’ के पोस्टर के हॉलीवुड फिल्म ‘द डार्क नाइट’ से प्रेरित होने की बात कही गयी थी. पूर्व में ‘रा-वन’, ‘रामलीला’, ‘अंजाना अंजानी’ जैसी दूसरी फिल्मों के पोस्टरों के भी हॉलीवुड फिल्मों के पोस्टरों से प्रेरित होने की बात गयी थी.