21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्‍वर कोकिला लता ने कहा, ”आप बहुत याद आ रहें हो…”

किशोर दा का आज (4 अगस्त) को 86वां जन्मदिवस है. इस मौके पर स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी उन्‍हें याद किया है. उन्‍होंने ट्वीटर पर लिखा है कि,’ आज किशोर दा का जन्‍मदिन है. किशोर दा आप बहुत याद आ रहे हो.’ किशोर कुमार के गाने के लोग दिवाने हैं लेकिन एक वक्त ऐसा […]

किशोर दा का आज (4 अगस्त) को 86वां जन्मदिवस है. इस मौके पर स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी उन्‍हें याद किया है. उन्‍होंने ट्वीटर पर लिखा है कि,’ आज किशोर दा का जन्‍मदिन है. किशोर दा आप बहुत याद आ रहे हो.’

किशोर कुमार के गाने के लोग दिवाने हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनको बॉलीवुड में ठहरे रहने के लिए मेहनत करनी पड़ी. एक जमाना था जब केवल देवानंद की फिल्‍मों में उनको गाने का मौका मिलता था लेकिन फिल्‍म ‘आराधना’ उनके जीवन के लिए मील का पत्थर साबित हुई.

एक मध्यमवर्गीय बंगाली परिवार में जन्मे किशोर ने हिंदी सिनेमा के तीन नायकों को महानायक का दर्जा दिलाने में खास भूमिका निभाई है. एक वक्त था जब बॉलीवुड के कई महानायकों की आवाज थे किशोर दा. उनकी आवाज के जादू से देवानंद सदाबहार हीरो कहलाए और राजेश खन्ना को सुपर स्टार बनाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है.

कहा जाता है कि किशोर की आवाज के कारण ही अमिताभ बच्चन महानायक कहलाने लगे. 1960 में किशोर कुमार और मधुबाला ने शादी की और उन्होंने अपना नाम बदलकर इस्लामिक नाम करीम अब्दुल रख लिया था. फिल्म महलों के ख्वाब में ये दोनों करीब आए थे.

किशोर कुमार यूं तो अशोक कुमार यानी दादामुनी के भाई थे, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से हिंदी सिनेमा में अलग पहचान बनाई. साल 1969 में निर्माता निर्देशक शक्ति सामंत की फिल्म आराधना के जरिए किशोर गायकी के दुनिया के बेताज बादशाह बने. इस फिल्म में किशोर कुमार ने ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ और ‘रूप तेरा मस्ताना’ जैसे गाने गाए और फेमस हो गए.

फिल्मों में उनके हास्य किरदार को लोगों ने खूब सराहा. उनकी फिल्म प़डोसन को लोग आज भी याद करते हैं तो हंस के लोट-पोट हो जाते हैं.किशोर दा के गानों को सुनकर आज भी लोग मंत्रमुग्‍ध हो जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें