बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री आजकल सुर्खियों में है. सिनेमा जगत में अफवाहें हैं कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपना मेहनताना बढ़ा दिया है. फिल्म ‘क्वीन’ की सफलता के बाद कंगना सांतवें आसमान पर हैं और उन्होंने अपना मेहनताना 50 फीसदी बढ़ा दिया है. कंगना ने खुद इस बात पर हामी भरी है.
केवल यही नहीं कंगना ने मेहनताना बढ़ाने की बात पर कहा कि उन्हें लगता है कि मेहनताना बढ़ाने की वह हकदार हैं. उन्होंने हर फिल्म के लिए कडी मेहनत की है.
कंगना रनौत की गिनती फैशनेबल हीरोइनों में की जाती हैं और अक्सर वे समारोहों या पार्टियों में खुली ड्रेस पहने नजर आती हैं. इन ड्रेसेस में उनका आत्मविश्वास देखते ही बनता है. एक अगस्त को मुंबई में ग्रेजिया मैगजीन के कवर पृष्ठ का अनावरण करने कंगना कुछ इस अंदाज में पहुंची की लोग दंग रह गए. आसमानी रंग की यह ड्रेस काफी खुली हुई थी. कंगना को लोग निहार रहे थे और कंगना मुस्करा कर सेंटर ऑफ अट्रेक्शन होने का मजा ले रही थीं.
पत्रिका ‘ग्रेजिया’ के आवरण लांच पर मौजूद 27 वर्षीय अभिनेत्री ने मेहनताना बढ़ाने का कारण पूछने पर कहा, ‘‘कोई एक कारण नहीं है. मैं सात साल से फिल्मों में काम कर रही हूं और विचार कर रही हूं कि अब तक मैंने इस पेशे में कितना कमाया है. मुझे लगता है कि मैं इसकी हकदार हूं और इसलिए मैंने मेहनताना बढ़ा दिया है’’.
कंगना ने साल 2006 में फिल्म ‘गैंग्स्टर’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया और कई पुरस्कार जीते. हाल ही में उनकी दो फिल्में ‘क्वीन’ और ‘रिवॉल्वर रानी’ प्रदर्शित हुई हैं और इस समय भी उनके पास तीन फिल्में है.
कंगना अपने बोल्डनेस के कारण भी चर्चे में रहती है. उनकी डिमांड बडी है तो वो अपना मेहनताना भी बढा रही है. मैडम कंगना आपकी स्माईल से ही पता चल रहा है कि आप कितनी खुश है.