मुंबई:गन्ना चूस के बैड मैन जैसे डायलॉग शायद ही आप कभी भूल पायेंगे. गुलशन ग्रोवर के कुछ और डायलॉग हैं जो अभी भी लोगों की जुबान पर चढे रहते हैं. इस बार गुलशन कौन सा डायलॉग फैंस को देने वाले हैं ये देखने वाली बात है.
इस बार वे दीपा मेहता की फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम इनलैंड है. फिल्म में रणदीप हुड्डा हीरो के रुप में नजर आयेंगे. वे इससे पहले भी दीपा की फिल्म में काम कर चुके हैं.
1947 अर्थ में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. यह 1998 में आयी थी. 16 साल के बाद एक बार फिर दीपा के उम्मीद पर वे कितने खरे उतरते हैं देखने वाली बात है.
फिल्म ने भले ही अच्छी कमाई न की हो लेकिन गुलशन के किरदार को इस फिल्म में काफी सराहा गया. अब देखना है कि जब एक बार फिर दीपा ने गुलशन पर भरोसा जताया है तो फिल्म सक्सेस हो पाती है कि नहीं.