मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू ने पेरिस में सगाई कर ली है. दोनों के बीच पिछले काफी समय से रोमांस चल रहा था. दोनों ने हाल में अपने रिश्ते को आगे ले जाने का फैसला किया. सोहा ने अपने प्रशंसकों को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आपके साथ यह साझा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है कि कुणाल ने पेरिस में दुनिया की सबसे नायाब अंगूठी के साथ मुझे प्रपोज किया और मैंने हां कह दिया.’’
It gives me great happiness to share with you all that Kunal proposed to me in Paris with the most perfect ring in the world and I said yes
— Soha Ali Khan (@sakpataudi) July 23, 2014
सोहा की मां शर्मिला टैगोर और भाई सैफ अली खान भी दोनों के संबंधों को लेकर राजी थे. ‘कलयुग’ के स्टार खेमू के पिता रवि खेमू ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा था कि जब भी दोनों शादी करना चाहेंगे उनका आशीर्वाद उनके साथ होगा.
दोनों ने 2009 में आयी फिल्म ‘99’ में एक साथ काम किया था.