मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म पति,पत्नी और वो कि शूटिंग में वयस्त हैं. पिछले गुरुवार को उन्होंने अपना जन्मदिन इस फिल्म के सेट पर टीम मेंबर्स के साथ लखनऊ में मनाया. इस सेलिब्रेशन को लेकर कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे भूमि पेडनेकर को केक खिलाते नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में जो कार्तिक आर्यन ने कैप्शन लिखा है वे काफी मजेदार है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भूमि पेडनेकर जी और केक सिर्फ फोटो के लिए था इन्होंने खाया नहीं. इस तस्वीर में इन दोनों के अलावा बाकी टीम मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन मूछों के साथ फिल्म के अपने किरदार वाले लुक में नजर आ रहे हैं. बता दें कि भूमि पेडनेकर इस वक्त लखनऊ में हैं. इसी बीच उन्होंने अपने घर पर भी बर्थडे मनाया. भूमि ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह केक और बुके के साथ दिखाई दे रही हैं.