मुंबई : निर्माता-निर्देशक और यश चोपड़ा के पुत्र आदित्य चोपड़ा से शादी करने के बाद अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्मों से दूरियां बना लीं थीं. शादी के बाद उनकी आई दो फिल्मों मर्दानी और हिचकी लोगों को काफी पसंद आईं थीं. काफी दिनों बाद रानी फिर से चर्चा का विषय बन गईं हैं.हाल ही में आदित्य और रानी ने अपने पैतृक आवास यानी पिता यश चोपड़ा के बंगले को छोड़कर पड़ोस में ही अपना आलीशान घर खरीद लिया है.
दरअसल, बात यह है कि आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी पहले जुहू स्थित बंगले में रहते थे और यह बंगला यश चोपड़ा का है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब आदित्य और रानी अपने नये घर में शिफ्ट हो रहे हैं और कुछ दिनों पहले दोनों ने अपने नये घर में गृह प्रवेश भी ऑर्गेनाइज कराया था. वहीं उनके नये घर की लोकेशन यश चोपड़ा के बंगले के काफी नजदीक है, जिससे रानी और आदित्य जब चाहे अपने पुराने घर कुशः समय में ही आ-जा सकते हैं.
साथ ही आपको बता दें कि आदित्य चोपड़ा और उनके छोटे भाई उदय चोपड़ा ने पुराने बंगले में अपना पूरा बचपन बिताया है. लेकिन अब इस घर को छोड़ा जा रहा है. आदित्य और उनके पत्नी रानी के नये घर में शिफ्ट होने की वजह यह भी है कि शादी के बाद आदित्य को खुद का घर सेट करना और अपनी शर्तों पर खुद के घर में जीवन बिताना है. साथ ही आपको मालूम हो कि साल 2014 में रानी-आदित्य द्वारा इटली में सीक्रेट मैरिज की गई थी. जबकि इस फंक्शन में उनके परिवार और दोस्तों के अलावा और कोई नहीं शामिल था.