23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्ट्रेस जायरा वसीम ने किया ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान, जानें आखिर क्या है वजह

मुंबई : फिल्म ‘दंगल’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. उनके एक पोस्ट ने फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया है जिसमें उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया है. काफी कम उम्र और कम समय में ही […]

मुंबई : फिल्म ‘दंगल’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. उनके एक पोस्ट ने फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया है जिसमें उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया है.

काफी कम उम्र और कम समय में ही अपनी दमदार ऐक्टिंग से बॉलिवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली जायरा के इस ऐलान के बारे मे जानने के लिए शायद आप भी उत्सुक हो गये होंगे. तो आइए हम आपको उनके पोस्ट के बारे में बताते हैं. जायरा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है- बॉलिवुड में उनके पांच साल पूरे हो चुके हैं. इन पांच सालों में उनकी जिंदगी बदल गयी है. उनको शोहरत के साथ-साथलोगों का प्यार मिला. हालांकि, उन्हें ये सब कभी नहीं चाहिए था.

आगे उन्होंने लिखा कि मैं भले यहां सेट करती जा रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं…यह मुझे मेरे ईमान से दूर करता जा रहा है. इस बाबत उन्होंने सोशल मीडिया पर 6 पन्ने की चिट्ठी लिखी है. इस चिठ्ठी की बात करें तो इसमें उन्होंने कुरान का भी जिक्र किया है. उनका कहना है कि यह रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर लेकर जा रहा है.

यहां चर्चा कर दें कि ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है जिसमें जायरा वसीम के अलावा प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी नजर आने वाले हैं. आप भी देखें जायरा का वह पोस्ट…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें