मुंबई:एक फिर अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साथ रोमांस करने वाले हैं. खबरों की माने तो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए दोनों को कास्ट किया गया है. इस फिल्म का सपना संजय पिछले 14 साल से देख रहे हैं जो अब पूरा होने जा रहा है. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शूरु होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर संजय काफी उत्साहित हैं.
यह फिल्म पेशवा बाजीराव और उनकी प्रेमिका मस्तानी की प्रेम कहानी पर आधारित है. इस पीरियड लव स्टोरी पर खरा उतरने के लिए रणवीर और दीपिका को कथक और कलारीपट्टू सीखने को कहा गया है. कलारीपट्टू केरल का एक मार्शल आर्ट है. इसके लिए भंसाली साहब ने बाकायदा ट्यूटर का भी बंदोबस्त कर दिया है. ट्रेनिंग की जिम्मेदारी दक्षा सेठ को सौंपी गई हैं. नृत्य की कई विधाओं में पारांगत दक्षा, बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा शरवानी की मां हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी ख्याती बटोरी है.
इसके पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म रामलीला में अपने अभिनय का लोहा चुके हैं. यह फिल्म भी संजय लीला भंसाली की ही थी. फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए प्रियंका चोपड़ा को भी साइन किया गया है.