ऋतिक और कैटरीना की फिल्म ‘बैंग-बैंग’ तीन भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म को हिन्दी भाषा में रिलीज कर तमिल और तेलुगू भाषाओं में डब किया जाएगा.
फिल्म ‘बैंग-बैंग’ हॉलीवुड फिल्म ‘नाइट एंड डे’ का रीमेक है, जिसके हीरो-हिरोईन एक्शन करते हैं, पागलों की तरह डांस करते हैं और एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. फिल्म बैंग-बैंग में रितिक और कैटरीना भी यही सब करनेवाले हैं.
इस फिल्म का एक स्टंट करते वक्त कैटरीना की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, लेकिन फिर भी कैटरीना ने फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी और दवा खाकर फिल्म का शूट पूरा किया। इस फिल्म के लिए कैट-रितिक ने स्पेशल तैयारियां भी की हैं. इस फिल्म को लेकर दोनों ही ऐक्टर्स बेहद उत्साहित हैं. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रितिक रोशन को भी पिछले साल चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें अपने सिर का ऑप्रेशन करवाना पड़ा था. इसी कारण फिल्म की शूटिंग लेट चल रही है.
सलाम नमस्ते, अंजाना-अंजानी, बचना ए हसीनों जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. फिल्म में संगीत विशाल-शेखर का है तो फिल्म की स्टोरी पटकथा सुजॉय घोष और सुरेश नायर ने लिखी है. फिल्म को यूरोप में शूट किया जा रहा है. यह 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.