सिंघम रिटर्न्स
स्टार कास्ट
अजय देवगन, करीना कपूर
निर्देशक
रोहित शेट्ठी
रिलीज तारीख15 अगस्त 2014
रोहित शेट्ठी की फिल्म सिंघम का ही सीक्वल है सिंघम रिटर्न्स. यह फिल्म काफी दिनों से चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है. सिंघम के इस भाग में अजय देवगन कहानी को आगे लेकर जायेंगे. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है. फिल्म में करीना कपूर मुख्य किरदार निभा रही हैं. सिंघम के इस भाग को अलग तरह से प्रमोट करने के लिए रोहित इसे महाराष्ट्र पुलिस को समर्पित कर रहे हैं और इसीलिए फिल्म के पहले प्रोमो में महाराष्ट्र के काबिल पुलिस ऑफिसर के वीडियो भी दिखाये गये हैं. सिंघम की पहली कड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आयी थी. सो, दर्शकों की उम्मीदें फिल्म से बढ़ गयी हैं.
हैदर
स्टार कास्ट
शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू
निर्देशक
विशाल भारद्वाज
रिलीज तारीख
2 अक्तूबर
विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर, शेक्सपीयर के नाटक हैमलेट पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग कश्मीर में की गयी है. हाल ही में फिल्म का फस्र्ट लुक लांच किया गया है. इस फिल्म के बारे में शाहिद का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए उनकी सबसे कठिन फिल्मों में से एक है. फिल्म में श्रद्धा और तब्बू मुख्य किरदार में नजर आयेंगी. तब्बू ने इस फिल्म में एक गाना भी गाया है. श्रद्धा फिल्म में प्रेस रिपोर्टर की भूमिका निभा रही हैं. तब्बू शाहिद की स्टेप मदर के किरदार में नजर आयेंगी. फिल्म में शाहिद अपने अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म उनके कैरियर की यादगार फिल्मों में से एक साबित होगी.