मुंबई:बॉलीवुड के दो खान एक बार फिर पुरानी खटास को भुलाकर गले लगे हैं. इन दोनों खानों के बीच काफी दिनों तक अनबन चली. ‘जी हां’ यहां बात की जा रही है बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और दबंग सलमान खान. ये दोनों एक बार फिर रमजान के मौके पर गले लगे हैं.
मौका था कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी का. रमजान के इस पाक अवसर पर दोनों खानों ने एक दूसरे को गलें लगाकर बधाई दी. दोनों खानों के बीच खटास टीवी शो के बीच में काफी देखने को मिल चुका है. हालांकि दोनों ने खुलकर एक दूसरे को कुछ कहा नहीं था. दोनों खान लाईव शो के दौरान एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चुकते थे. सलमान और शाहरुख ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इसमें से करण अर्जुन सुपर डुपर हिट साबित हुआ.
इससे पहले भी 2013 को बाबा सिद्दिकी की पार्टी में इन दोनों खानों ने रमजान के ही महीने में छह साल में पहली बार एक दूसरे को गले लगाया था. ओर इस बार 2014 में भी बाबा सिद्दिकी ने इस रमजान पर रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इसमें कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां व शाहरुख, सलमान समेत बॉलीवुड के कई बड़े चेहरों ने पार्टी में शिरक्त की. काली शर्ट पहने शाहरुख खान पार्टी में पहले पहुंचे.
वह पहले से वहां मौजूद सलमान के पिता सलीम खान के पास जाकर बैठ गए. इसके बाद सलमान खान पार्टी में पहुंचे. सभी से मुलाकात करते हुए सलमान, शाहरुख के पास पहुंचे और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गलें लगाकर रमजान की बधाई दी.