मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन महेश भट्ट के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मैं महेश भट्ट के साथ करने को लेकर काफी उत्सुक हूं. विद्या बालन इन दिनों अभिनेत्री दिया मिर्जा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म बॉबी जासूस के प्रचार में व्यस्त हैं.
विद्या बालन महेश भट्ट के निर्देशन में ‘हमारी अधूरी कहानी’ फिल्म में काम करने वाली हैं. विद्या ने कहा, बॉबी जासूस’ के बाद सितंबर से मैं ‘हमारी अधूरी कहानी’ की शूटिंग शुरू करूंगी. मैं महेश भट्ट के साथ काम करने को लेकर बेहद रोमांचित और बेहद खुश हूं. हम जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे. मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ इमरान हाशमी और राजकुमार राव महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं.