नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लघु फिल्म श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाली फिल्म ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ के निर्माण से जुड़े लोगों को बधाई दी है. राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं इस फिल्म के निर्माण में शामिल सभी लोगों को अपनी बधाई देता हूँ. यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है जो आपने बनाई है.”
उन्होंने कहा, ‘कला को हमेशा एक अद्वितीय तरीके से चुनौतियों को संबोधित करने का तरीका मिला है. आपकी फिल्म को जो मान्यता मिली है, वह अन्य लोगों प्रेरित करेगी.”
भारत के ग्रामीण क्षेत्र में माहवारी के समय महिलाओं को होने वाली समस्या और सैनिटरी नैपकिन (पैड) की अनुपलब्धता को लेकर बनी एक शॉर्ट फिल्म ‘ पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ को ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार मिला है.
इस वृत्तचित्र का निर्देशन रायका जेहताबची ने किया है और इसका निर्माण भारतीय निर्माता गुनीत मोंगा की ‘सिखिया एंटरटेनमेंट’ ने किया है.