पिछले कुछ दिनों से विवाद का हिस्सा बने अभिनेता अली फजल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी चर्चा में आने का कारण उनका एक वीडियो है जिसमें उन्होंने बताया कि उनके न्यूड फोटोज लीक हो गये हैं. उन्होंने अपने सभी फैंस से उनके निजता का सम्मान करने की बात कही है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह सब मैं कैसे कहूं लेकिन अब जब फोटोज लीक हुए हैं ऐसे में मेरे पास यह स्वीकार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.
उन्होंने आगे कहा, हां, जो फोटोज लीक हुए हैं वो मेरे ही हैं. इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं बोलना चाहता हूं. अभिनेता ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,’ पहली बात तो यह है कि बेहद प्राइवेट मैटर है.’
उन्होंने आगे कहा,’ इसके लिए मुझे किसी को खासतौर पर मीडिया को कुछ भी सफाई देने की जरूरत नहीं है. मुझे नहीं पता यह तसवीरें कैसे बाहर चली गईं. यह काफी पर्सनल मोमेंट है. मैं इस घटना की जड़ तक जाऊंगा और पता लगाऊंगा कि ये किसने किया है. यह बेहद ही घटिया हरकत है.’
अभिनेता ने कहा,’ मैं अपने रीयल फैंस और परिवार को यही कहना चाहूंगा कि मैं जल्द ही इस मामले के बारे में और जानकारी मिलने पर आप सभी से साझा करूंगा.’ इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच जमकर बहस छिड़ गई है. दरअसल कुछ लोगों का मानना है कि अली फजल झूठ बोल रहे है और पब्लिसिटी बटोरने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हालांकि उनके फैंस अली फजल के सपोर्ट में आये हैं.