मुंबईः सलमान के बाद अब शाहरुख बन सकते हैं बिग बॉस जी हां कलर्स पर प्रसारित होने वाल रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 8 के होस्ट के रूप में शाहरुख खान नज आ सकते हैं. बिग बॉस अभी हाल में ही खत्म हुआ है और इस शो के दौरान ही सलमान ने कहा था कि वह इस शो को अगला सीजन होस्त नहीं करेंगे. सलमान लगातार कई सीजन से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं.
बॉलीवुड में चर्चा है कि ‘बिग बॉस’ के निर्माता शो के 8 वें सीजन के लिये सलमान खान को मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सलमान अपनी ही बात पर अड़े हुए हैं. अगर सलमान इस शो को होस्ट नहीं करते तो शाहरुख खान ‘बिगबॉस’ में होस्ट की भूमिका निभा सकते हैं. अबतक अमिताभ बच्चन, सलमान खान, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और अरशद वारसी शो को होस्ट कर चुके हैं. लेकिन पिछले सीजन में सलमान पर पक्षपात का आरोप लगा जिससे सलमान काफी नाराज हो गये सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी प्रशंसकों ने उनसे तरह तरह के सवाल किये. सलमान ने तंग आकर इतना तक कह दिया कि अगर उन्हें शो पसंद नहीं आ रहा तो उसे ना देंगे अपना वक्त किसी अच्छे काम में लगायें.
शो में कुशाल और गौहर को लेकर सलमान को काफी परेशानी हुई थी साथ ही तनीषा के पक्ष में होने का आरोप लगा था. इन सभी विवादों से परेशान होकर सलमान ने शो के दौरान ही कह दिया था कि वह अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे.